Samastipur News: सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरैया पुल चौक पर गावपुर गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर एनएच 322 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि गावपुर में बिजली का एक ट्रांसफार्मर है. इसी ट्रांसफार्मर से नौआचक के वार्ड 13, गावपुर टोला एवं भगवतपुर वार्ड 2 एवं 3 में करीब चार सौ ग्राहकों को बिजली सप्लाई होती है. एक ही ट्रांसफार्मर से सप्लाई होने से हर तीसरे दिन ट्रांसफार्मर जल जाता है. ट्रांसफार्मर जलने के बाद रिपेयरिंग ट्रांसफार्मर लगा दिया जाता है. इससे लो वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है. इससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता बिजली विभाग से 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा है कि जब तक 200 केवी ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा सड़क जाम जारी रहेगा. बिजली विभाग के ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा नहीं सुनने पर सड़क पर उतरना पड़ा है. सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़क पर चलने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर बिजली विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया. तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें