Samastipur, World Earth Day: समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और अर्थशास्त्र विभाग के डा. विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया. वर्ष 2024 के थीम (आवर प्लैनेट आवर अर्थ) से छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि पृथ्वी से हैं हम, जीवन का इसमें है समागम. अगर बचा न सके इसे हम, तो आने वाला कल होगा श्मशान से नहीं कम. प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को एक साथ आने की जरूरत है. हम मानव को ऐसा कोई काम नही करना चाहिए जिसे पृथ्वी को नुकसान हो. डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन यापन है. डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर ने कहा कि पृथ्वी हम सब की माता और हम सब लोग उसके पुत्र समान है. इसकी रक्षा करना हम सबका परम कर्त्तव्य है. डॉ स्मिता कुमारी ने कहा कि रिसाइकिल, रियुज की भी एक सीमा है.
संबंधित खबर
और खबरें