Bihar News: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बड़ा हादसा! पिकअप ने तोड़ा रेलवे गेट, दो घंटे तक खड़ी रहीं ट्रेनें

Bihar News: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित पिकअप ने मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक की बूम तोड़ दी. इससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया और दो ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया.

By Abhinandan Pandey | March 24, 2025 8:54 AM
an image

Bihar News: समस्तीपुर के मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित पिकअप ने रेल फाटक की बूम को टक्कर मार दी. जिससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया और दो ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि रेलवे और RPF की त्वरित कार्रवाई से करीब दो घंटे में सिग्नल बहाल किया गया.

टक्कर के बाद ठप हुआ सिग्नल सिस्टम

घटना उस समय हुई जब समस्तीपुर से दरभंगा जा रही एक सवारी गाड़ी क्रॉसिंग करने वाली थी. गेटमैन फाटक बंद कर रहा था, तभी गोदरेज सामान लदे पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार में गेट की बूम तोड़ दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुमटी का इनकमिंग और आउटर सिग्नल फेल हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई.

RPF ने जब्त किया पिकअप, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही RPF पोस्ट प्रभारी अभिनाश कुरेशिया ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि, वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. रेलवे अधिकारियों ने देर न करते हुए मरम्मत कार्य शुरू किया और करीब दो घंटे बाद सिग्नल प्रणाली बहाल कर दी गई. इस दौरान मुक्तापुर गुमटी के पास जाम लग गया, जिसे RPF और स्थानीय प्रशासन ने नियंत्रित किया.

Also Read: लोजपा नेता की हत्या और करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड था चुनमुन, पुजारी के पोता को पुलिस ने ऐसे किया ढेर

रेलवे ने बढ़ाई निगरानी, दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटकों की सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ट्रेन परिचालन के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं, इसलिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version