Samastipur news:गोविंदपुर फायरिंग मामले के पिंटू व लाइनर मणि भूषण गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का खौफ मानो खत्म होता दिख रहा है. परिणाम स्वरूप गोविंदपुर गांव में फिर से पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गई.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 11:20 PM
an image

Samastipur news:रोसड़ा : थाना क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का खौफ मानो खत्म होता दिख रहा है. परिणाम स्वरूप गोविंदपुर गांव में फिर से पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गई. चार आरोपितों में पुलिस ने घटना के मैनेजकर्ता बटहा गांव के वार्ड 10 निवासी जय नारायण महतो के पुत्र प्रभात कुमार उर्फ पिंटू बाबा एवं वार्ड 11 निवासी विश्व कुमार महतो उर्फ विशो महतो के पुत्र लाइनर मणि भूषण प्रसाद उर्फ मनोहर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस फायरिंग मामले में भी वही लोग आरोपित किये गये हैं जिन्हें कुछ दिन पूर्व 28 मार्च को हुई फायरिंग मामले में पंसस पति ने आरोपित किया था. लाइनर व मैनेजकर्ता के अलाचस इस बार भी बटहा वार्ड 11 निवासी जोगिंदर महतो के पुत्र अजय कुमार महतो एवं संतोष कुमार महतो के पुत्र विकास कुमार व अज्ञात को आरोपित किया गया है. ये दोनों नामजद युवक समेत अन्य युवक गांव में खुलेआम घूम कर दिनदहाड़े फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना के संबंध में सुरेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर बीएनएस की विभिन्न आपराधिक धाराओं एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 120/2025 दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर में श्री सिंह ने 18 अप्रैल की संध्या 2:40 बजे की घटना बताते हुए कहा है कि वे अपने घर बटहा से रोसड़ा की ओर मोटरसाइकिल से अकेले जा रहे थे. पूर्व से घात लगाये तीन की संख्या में बाइक सवार आरोपितों ने षड्यंत्र के तहत गोविंदपुर गांव में उन्हें रुकने को कहा. नहीं रुकने पर आरोपित विकास कुमार पर जान मारने की नीयत से कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

– 28 मार्च को हुई फायरिंग मामले के आरोपित ने ही पंसस पति पर फिर से चलायी गोली

कहा है कि गोली उनके सिर के बगल से निकल गया. पुनः आरोपितों ने उनका पीछा किया एवं आरोपित अजय कुमार महतो पर पिस्तौल से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी गोली उनके पीठ के बगल से निकल गया. किसी तरह अपनी मोटरसाइकिल को छोड़ कर राम औतार राऊत के घर में छुप कर अपनी जान बचाई. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों को जुटते देख तीनों बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले. कहा है कि उक्त नामजद व्यक्ति ने पूर्व में भी 28 मार्च को घर पर आकर गोली चलायी थी. बता दें कि पूर्व के फायरिंग एवं रंगदारी मामले में पुलिस ने लाइनर एवं मैनेजकर्ता बटहा गांव के प्रेम सागर महतो के पुत्र पवन कुमार एवं खैरा दरगाह गांव के राम नरेश महतो के पुत्र निर्दोष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version