Samastipur news:रोसड़ा : थाना क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का खौफ मानो खत्म होता दिख रहा है. परिणाम स्वरूप गोविंदपुर गांव में फिर से पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गई. चार आरोपितों में पुलिस ने घटना के मैनेजकर्ता बटहा गांव के वार्ड 10 निवासी जय नारायण महतो के पुत्र प्रभात कुमार उर्फ पिंटू बाबा एवं वार्ड 11 निवासी विश्व कुमार महतो उर्फ विशो महतो के पुत्र लाइनर मणि भूषण प्रसाद उर्फ मनोहर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस फायरिंग मामले में भी वही लोग आरोपित किये गये हैं जिन्हें कुछ दिन पूर्व 28 मार्च को हुई फायरिंग मामले में पंसस पति ने आरोपित किया था. लाइनर व मैनेजकर्ता के अलाचस इस बार भी बटहा वार्ड 11 निवासी जोगिंदर महतो के पुत्र अजय कुमार महतो एवं संतोष कुमार महतो के पुत्र विकास कुमार व अज्ञात को आरोपित किया गया है. ये दोनों नामजद युवक समेत अन्य युवक गांव में खुलेआम घूम कर दिनदहाड़े फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना के संबंध में सुरेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर बीएनएस की विभिन्न आपराधिक धाराओं एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 120/2025 दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर में श्री सिंह ने 18 अप्रैल की संध्या 2:40 बजे की घटना बताते हुए कहा है कि वे अपने घर बटहा से रोसड़ा की ओर मोटरसाइकिल से अकेले जा रहे थे. पूर्व से घात लगाये तीन की संख्या में बाइक सवार आरोपितों ने षड्यंत्र के तहत गोविंदपुर गांव में उन्हें रुकने को कहा. नहीं रुकने पर आरोपित विकास कुमार पर जान मारने की नीयत से कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें