Samastipur News:समस्तीपुर: नगर निगम के वार्ड संख्या 3 और 4 में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. वहीं दूसरी ओर मुहल्ले में नल जल योजना का पानी नाला निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. शनिवार सुबह इससे आक्रोशित होकर उक्त दोनों वार्डों के नागरिक एकत्रित हुए और बलभद्रपुर मोहल्ला में ताजपुर रोड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम स्थल पर लोगों ने बताया कि निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 03 बलभद्रपुर और वार्ड संख्या 4 दुधपुरा मुहल्ला में पिछले कई माह से समस्तीपुर ताजपुर मुख्य मार्ग के दोनों ओर नाला निर्माण कार्य चल रहा है. नाला निर्माण के लिए जमीन की खुदाई में मुहल्ले में नल योजना का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. पिछले तीन माह से घरों में पेयजल आपूर्ति ठप्प है. भीषण गर्मी में लोगों को समस्या उत्पन्न हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें