Education news from Samastipur:नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्किल इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन : 29 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना

स्नातक स्तर के लिए रोजगार परक पाठ्यक्रमों को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है. इससे छात्रों को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:56 PM
an image

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : स्नातक स्तर के लिए रोजगार परक पाठ्यक्रमों को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है. इससे छात्रों को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी. इसके लिए सरकारी स्तर से पहल शुरू हो गयी है. नये सत्र में विश्वविद्यालयों और नैक से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में टूरिज्म, टूर एंड ट्रेवल्स गाइड, आइटी मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ई-कामर्स, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम में पढ़ाई शुरू होगी. नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्किल इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन के तहत 29 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने तीन या चार वर्षीय पाठ्यक्रम लागू करने की सूची सभी विश्वविद्यालयों को भेजी है. खासकर जिन क्षेत्रों में ट्रेंड युवाओं की ज्यादा मांग है, उसे ध्यान में रखकर रखकर सरकार ने पाठ्यक्रम डिजाइन किया है. नए पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालयों में लागू करने की प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि चयन कर कुछ पाठ्यक्रम को नैक मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में भी शुरू किया जाय. नये सत्र से इनमें कुछ पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है. इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा कई बैठक की जा चुकी है. जिन पाठ्यक्रमों को लागू किया जायेगा, उनमें रिटेल मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशन, बीएफएसआई, ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशंस, गेम आर्ट एंड डिजाइन, एनिमेशन एंड वीएफएक्स, डिजिटल मार्केटिंग एंड एडवर्टिजमेंट, फिल्म एंड टीवी प्रोडेक्शन, मल्टीमीडिया, मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, कंटेंट एंड क्रिएटिव राइटिंग, डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स, मार्केटिंग एंड सेल्स,फार्मेटिकल, मैनुफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रमुख हैं. इधर सरकारी इंटर स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अब सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के अनुसार, राजकीय और राजकीयकृत 2 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को नजदीकी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से जोड़ा जायेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ व्यवसायिक कौशल से लैस करना है, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सूची और वहां संचालित कोर्स की जानकारी उपलब्ध करायें. इस पहल से छात्रों को न केवल शैक्षणिक योग्यता प्राप्त होगी, बल्कि वे व्यवसायिक कौशल में भी दक्ष होंगे, जो उनके करियर निर्माण में सहायक होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version