Sports news from Samastipur:ताइक्वांडो में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को समस्तीपुर जिला ताइक्वांडो संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने सम्मानित किया:
By PREM KUMAR | May 4, 2025 10:57 PM
Sports news from Samastipur:हसनपुर : इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को समस्तीपुर जिला ताइक्वांडो संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने सम्मानित किया: इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जो 26 -27 अप्रैल को हैदराबाद के सरूरनगर इंडोर स्टेडियम एल बी नगर में किया गया था. इसमें तायक्वोंडो एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर से 11 खिलाड़ी ने भाग लिया. जिसका प्रतिनिधित्व ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर के महासचिव करण कुमार मल्लिक ने किया. इसमें मास्टर करण कुमार मल्लिक, सोनू ठाकुर और कोमल कुमारी ने स्वर्ण पदक संतोष राम, विकास कुमार, उर्वशी कुमारी और रीमा कुमारी ने रजत पदक व अंजली कुमारी, दीक्षित कुमार सिंह, शुभांजलि स्वराज और विनती ने कांस्य पदक प्राप्त किया. खिलाड़ियों को रोसड़ा ताइक्वांडो मुख्यालय पर जिला संघ के उपाध्यक्ष श्री पासवान ने फूल-माला से सम्मानित किया.
महथी में कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू
उजियारपुर : प्रखंड के बेलामेघ पंचायत के वार्ड 10 महथी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार से अगले नौ दिनों तक चलने वाले नवकुंडीय हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत 551 कन्याओं ने कलश यात्रा के साथ की. कन्याओं ने महथी लालू चौक से लेकर पूरे पंचायत का भ्रमण करते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरने के बाद ठाकुरबाड़ी परिसर में आकर कलश स्थापित किया. इस दौरान महथी समेत आसपास का इलाका भक्तिमय बना रहा. इस यज्ञ में वैदिक मंत्रों के साथ हवन किया जायेगा. प्रतिदिन दोपहर बाद रामकथा कही जायेगी. यज्ञ का संचालन कराने के लिए अयोध्या से परम पूज्य परमेश्वराचार्य महाराज आये हैं. यज्ञ की पूर्णाहुति 12 मई को होगी. यज्ञ की सफलता के लिए भाजपा नेता रितिक कुंवर, मनीष सिंह आदि ग्रामीण अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं. मौके पर भाजपा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, रामाकांत यादव, पंकज कुमार, सोनू कुमार, राजीव चौधरी, अविनाश झा, रुस्तम श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद सिंह, महेश्वर सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .