Education news from Samastipur:उजियारपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरियारो, प्राथमिक विद्यालय अंगारघाट वार्ड 2 सहित कई विद्यालयों में बाल संसद का चुनाव संपन्न कराया गया. एचएम तेज नारायण महतो व समन्वयक सुधाकर महतो के नेतृत्व में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कुल चौदह उम्मीदवार थे. इसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान दलों की भूमिका में पीठासीन पदाधिकारी शिक्षक नीतू कुमारी, अर्चना भारती, खुशबू सिंह, धोनी दिल्लु कुमारी, प्रेक्षक विकास मिश्रा, मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सुपरवाइजर अभिषेक कुमार अभय ने बखूबी निभायी. चुनाव उपरांत काउंटिंग सुपरवाइजर शिक्षक जयंत दीक्षित, एसिस्टेंट रंजन, सुजीत कुमार और गौतम कुमार ने डाले गये 480 मतों की गिनती में कुल 413 वैध मत पाये गये. सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हन्नी कुमारी को प्रधानमंत्री और अमर्त्य सेन को उप प्रधानमंत्री के रूप में विजयी घोषित किया. मौके पर जयश्री कुमारी, चंद्रशेखर आजाद, करिश्मा यादव, कंचन कुमारी, अर्जुन प्रसाद, मनोज कुमार, कुमारी अनुपम, संध्या भारती, सुजाता कुमारी, राखी ठाकुर, राहुल कुमार, हरिशंकर पोद्दार, मुकुंद मोहन, रामेश्वर साह, रेयाज अहमद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें