Education news from Samastipur:पीएम हन्नी व व उप प्रधानमंत्री बना अमर्त्य सेन

प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरियारो, प्राथमिक विद्यालय अंगारघाट वार्ड 2 सहित कई विद्यालयों में बाल संसद का चुनाव संपन्न कराया गया.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:10 PM
an image

Education news from Samastipur:उजियारपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरियारो, प्राथमिक विद्यालय अंगारघाट वार्ड 2 सहित कई विद्यालयों में बाल संसद का चुनाव संपन्न कराया गया. एचएम तेज नारायण महतो व समन्वयक सुधाकर महतो के नेतृत्व में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कुल चौदह उम्मीदवार थे. इसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान दलों की भूमिका में पीठासीन पदाधिकारी शिक्षक नीतू कुमारी, अर्चना भारती, खुशबू सिंह, धोनी दिल्लु कुमारी, प्रेक्षक विकास मिश्रा, मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सुपरवाइजर अभिषेक कुमार अभय ने बखूबी निभायी. चुनाव उपरांत काउंटिंग सुपरवाइजर शिक्षक जयंत दीक्षित, एसिस्टेंट रंजन, सुजीत कुमार और गौतम कुमार ने डाले गये 480 मतों की गिनती में कुल 413 वैध मत पाये गये. सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हन्नी कुमारी को प्रधानमंत्री और अमर्त्य सेन को उप प्रधानमंत्री के रूप में विजयी घोषित किया. मौके पर जयश्री कुमारी, चंद्रशेखर आजाद, करिश्मा यादव, कंचन कुमारी, अर्जुन प्रसाद, मनोज कुमार, कुमारी अनुपम, संध्या भारती, सुजाता कुमारी, राखी ठाकुर, राहुल कुमार, हरिशंकर पोद्दार, मुकुंद मोहन, रामेश्वर साह, रेयाज अहमद आदि मौजूद थे.

15 कंपनी लेगी भाग, 2 मई को जिला स्तरीय नियोजन मेला

समस्तीपुर : जिला नियोजनालय की ओर से 2 मई को एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. इस नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में निजी क्षेत्र के विभिन्न कंपनियां, प्रतिष्ठान अपनी रिक्तियों के साथ रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी योजनाओं के लिए आवेदकों से ऑन-स्पॉट आवेदन लेंगे. इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में भाग लेने के लिए आर बी कॉलेज, दलसिंहसराय में प्रातः10 बजे से 4 बजे तक आ सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों का निबंधन अभी नहीं हुआ है उनके लिए निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इस नियोजन मेला में दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version