Samastipur News:रोसड़ा : साहित्य संगम की मासिक संगोष्ठी का आयोजन किड्स पाठशाला में आयोजित किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता संजीव कुमार सिंह ने की. मां सरस्वती भाव में सद्भाव हो मां, यत्न हम भी कर रहे हैं. मां सरस्वती की लयबद्ध प्रार्थना से मनोज कुमार झा “शशि ” ने कार्यक्रम का आगाज किया. गजलकार दिनेश्वर दिनेश ने “बहुत से हैं सवाल पर जवाब कौन दे, सबके सब है लुटेरे फिर हिसाब कौन दे. कवि तृप्ति नारायण झा ने “तेरे आंखों के आंसू जो कम पर गये…. धीरे-धीरे नदी सूखने लग गयीं. कवि रामस्वरूप सहनी रोसड़ाई ने “सावन संगीत सुनाता है, खुद गाता और गवाता है…कवि विजय महतो ने झुमि झुमि के बदरा बरसे, सावन के सोमवारी में…पत्रकार संजीव कुमार सिंह ने “ग्राम प्रधान नेक और ईमानदार चाहिए… की प्रस्तुति की. संचालन तृप्ति ना झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष रामस्वरूप सहनी रोसड़ाई ने की.
संबंधित खबर
और खबरें