Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में बीते 20 मई को धारदार हथियार से हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान बहादुरपुर माेहल्ला के वार्ड 21 निवासी दीपनारायण साह के पुत्र मनोज साह के रुप में हुई है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हंसिया और खून लगा वस्त्र बरामद किया. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. एएसपी ने बताया कि बीते 20 मई को शहर के बहादुपुर सिनेमा हॉल के पीछे झाड़ी में खुद से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ. उसके शरीर पर गहरे जख्म का निशान था. स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक की शिनाख्त की गई. परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित की गई. एएसपी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और पूरी घटना का राज खोला.
संबंधित खबर
और खबरें