Samastipur News:कांवरिया पथ में डांस कराने वालों पर पुलिस ने चटकाई लाठी

प्रखंड क्षेत्र के महिसारी, चंदौली, धमुआ, पतैली आदि करीब आधा दर्जन जगहों पर रविवार को कांवर यात्रा के दौरान डांस प्रोग्राम करवाने वाले पर पुलिस ने लाठी भांजी.

By Ankur kumar | August 4, 2025 7:15 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के महिसारी, चंदौली, धमुआ, पतैली आदि करीब आधा दर्जन जगहों पर रविवार को कांवर यात्रा के दौरान डांस प्रोग्राम करवाने वाले पर पुलिस ने लाठी भांजी. इससे डांस करवाने वालों में दहशत फैल गया. वे तुरंत पुलिस की कार्रवाई से भयभीत अपने साजबाज समेट कर रफूचक्कर हो गये. फिर शांति से कांवर यात्रा रात भर चलती रही. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अनुसार मना करने के बाबजूद जगह-जगह कुछ लोग कांवरिया सेवा के नाम पर लड़कियों का डांस प्रोग्राम रखा था. इससे उक्त जगहों पर अनावश्यक लोगों की भीड़ जुट गई थी. कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को जाने में कठिनाई होने लगी. इसी दौरान बाइक से गश्त लगा रही पुलिस ने यह तमाशा देखा तो यात्रा को सुचारू करने के लिए बल प्रयोग करना आवश्यक समझा. फिर क्या थानाध्यक्ष का आदेश मिलते ही पुलिस बल लाठी भांजना शुरू कर दिया. इस क्रम में नर्तकी को रुपये दे रहे कांवरियों को भी लाठी खानी पड़ी. इससे इस मार्ग में शरारती तत्वों और हंगामा खड़ा करने वाले लोगों में दहशत फैल गई. इसके साथ ही गलत मंशा पाले लोग मार्ग से चंपत हो गये. श्रद्धालु आसानी से आगे बढ़ने लगे. रविवार को नौ बजे रात्रि से लेकर सोमवार की सुबह पांच बजे तक कांवरियों का जत्था गावपुर, मालती, विशनपुर, जितवारपुर, बेलारी, कोरबद्धा आदि गांव के विभिन्न मार्गों से चलकर लाखों श्रद्धालु सावन की अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर स्थित थानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया. इस अवसर पर गावपुर में समाजसेवी गौरीशंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, मुखिया अजय कुमार, सरपंच मो. गजाली, मुखिया चंद्रशेखर सिंह चौरसिया, रामसागर महतो, समाजसेवी दिवाकर झा, अरुण कुमार कुंवर आदि कांवरियों की सेवा में तत्पर रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version