police department, Samastipur News:नजराना नहीं दिया तो बना दिया गलत चरित्र प्रमाणपत्र

समस्तीपुर : अगर आपको जिला पुलिस से अपने चरित्र का प्रमाणपत्र लेना है तो हर हाल में नजराना पेश करना ही होगा. ऐसा नहीं करने पर आप दौड़ते रह जायेंगे.

By PREM KUMAR | March 22, 2025 11:53 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : अगर आपको जिला पुलिस से अपने चरित्र का प्रमाणपत्र लेना है तो हर हाल में नजराना पेश करना ही होगा. ऐसा नहीं करने पर आप दौड़ते रह जायेंगे. लेकिन, आपको प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा. अगर किसी से पैरवी करा दी, तो गलत प्रमाणपत्र बनाकर महकमा अपने काम की इति श्री कर लेगा. हाल फिलहाल में जिले में पुलिस महकमा कुछ इसी तर्ज पर चलता हुआ प्रतीत रहा है. मामला जिले के सिंघिया थाना के सिंघिया गांव निवासी संजीव कुमार सिंह से जुड़ा हुआ है. जब संजीव कुमार सिंह को अपने चरित्र के प्रमाणपत्र की जरूरत हुई तो उन्होंने आनलाइन माध्यम से 7 जनवरी, 25 को आवेदन किया. इसके बाद थाना पर जाकर कागजातों को भी दिखाया. जांचकर्ता ने कागजातों की जांच के बाद कुछ दिनों में प्रमाणपत्र मिल जाने की बात कही. लेकिन, 23 जनवरी को उनके मोबाइल पर जो प्रमाणपत्र आया वह गलत था.

– हर बार बना गलत प्रमाण पत्र

– तीन माह में पीड़ित ने दो बार किया आवेदन

संजीव का कहना है कि उन्होंने नजराना की प्रक्रिया को छोड़ सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया. लेकिन, विभाग के रवैये के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे कई संजीव हैं जो पुलिस कार्यालय में इस तरह की छोटे-छोटे कामों के लिए महीनों से दौड़ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से इसको लेकर दूरभाष पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version