Samastipur News:पुलिस जीप व ऑटो में हुई टक्कर, ऑटो चालक सहित तीन यात्री घायल, हंगामा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार दोपहर एक पुलिस जीप ऑटो से टकरा गई.
By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:07 PM
Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार दोपहर एक पुलिस जीप ऑटो से टकरा गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित तीन गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन के चालक ने जख्मियों को तुरंत सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद घायलों की स्थिति समान्य बताई गई है. इधर, इस घटना के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. घटनास्थल पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस केंद्र से समस्तीपुर की ओर आ रही एक पुलिस जीप पर भी पथराव किया. पुलिस वाहन पर सवार पुलिस कर्मी वाहन छोड़कर भाग गए. इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में जमकर तोड़फोड़ किया.
– घटना के बाद उपद्रवियों ने किया सड़क जाम, नगर थाना के पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
सदर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, स्थिति सामान्य
शहर के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार को पुलिस जीप व ऑटो की हुई टक्कर में ऑटो चालक सहित तीन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस वाहन के चालक ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी गुड्डू साह के पुत्र राेहित कुमार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला मकदमपुर वार्ड 03 निवासी रामकुमार राय की पत्नी उर्मिला देवी और खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी गांव निवासी परीक्षण यादव के पुत्र मिथुन यादव के रुप में बताई गई है.
– सड़क जाम, सड़क पर टायर जलाकर की आगजनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .