Misdeed of police officer in Samastipur:महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई का वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर

स्थानीय थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) नरेश पासवान को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की.

By PREM KUMAR | May 7, 2025 11:20 PM
an image

Misdeed of police officer in Samastipur:दलसिंहसराय. स्थानीय थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) नरेश पासवान को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. यह मामला उजागर होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आक्रोशित लोग एएसआई और उक्त महिला के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. हालांकि, “प्रभात खबर ” इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.मामला संज्ञान में आने के बाद समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई नरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. बताया जा रहा है कि नरेश पासवान मूल रूप से पूर्णिया के निवासी हैं और लगभग एक वर्ष पूर्व ही उनकी तैनाती दलसिंहसराय थाने में हुई थी.

दलसिंहसराय में शर्मनाक घटना: महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले एएसआई की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया संज्ञान

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा और सुना जा सकता है कि कुछ लोग रात के समय एएसआई नरेश पासवान और एक महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रही आवाजों के अनुसार, लोग दोनों को अपशब्द कह रहे हैं और सजा के तौर पर उनसे दस-दस बार उठक-बैठक करने के लिए भी दबाव डाल रहे हैं. इस दौरान दारोगा नरेश पासवान हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस महिला के साथ एएसआई को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, वह मंसूरचक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. घटना शनिवार की बताई जा रही है, जब दारोगा नरेश पासवान महिला के साथ उसी के घर पर आपत्तिजनक अवस्था में थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर दी.इस पूरे प्रकरण पर दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रसारित हो रहे वीडियो की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एएसआई नरेश पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. विभाग के उच्च अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version