Samastipur News:साइबर ठगी के शिकार युवक को पुलिस ने 45 हजार लौटाया
स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने आनलाइन ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को उसकी रकम वापस लौटा दी.
By PREM KUMAR | April 15, 2025 10:45 PM
Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने आनलाइन ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को उसकी रकम वापस लौटा दी. साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि बीते 20 सितंबर को जिले के ताजपुर थानाक्षेत्र के रामपुर महेशपुर निवासी ब्रह्मदेव झा के पुत्र प्रकाशचंद्र झा ने एनसीआर पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें साइबर बदमाशों के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसके बैंक अकाउंट से 45 हजार रुपए ठगी का आरोप था. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय साइबर थाना में पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया और संबंधित बैंक के सहयोग से 45 हजार रुपए की राशि को ट्रेस कर उसे वापस किया और और विधिवत प्रक्रिया के बाद पीड़ित को लौटा दिया. इस दौरान साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक, इंस्पेक्टर मनीष कुमार व धनंजय कुमार मौजूद रहे.
मोबाइल नंबर हैक कर शिक्षक के खाते से उड़ाये पैसे
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पतैलिया निवासी शिक्षक रामलखन राम ने मोबाइल नंबर हैक करने, आधार नंबर बायोमेट्रिक लॉक करने, एटीएम कार्ड अमान्य करने व बैंक खाता से अवैध निकासी करने की घटना को लेकर स्थानीय थाने में सूचना दर्ज करायी है. कहा है कि वह एक सरकारी शिक्षक है. मोबाइल नंबर देते हुए कहा है कि यह नंबर विभाग के सभी कार्यालयों में दिया हुआ है. साथ ही यह नंबर निर्वाचन को कोषांग, भविष्य निधि कोषांग, एलआईसी, जीआईसी आदि कार्यों में दिया हुआ है. उनका खाता स्टेट बैंक शाखा विभूतिपुर में है.
जदयू नेता की पुण्यतिथि मनी
विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदसुरारी गांव निवासी जननायक कर्पूरी विचार मंच के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय की अध्यक्षता में जदयू सह समाजवादी नेता दिवंगत कपिल देव सिंह की 8वीं पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर सत्नारायण राय, तरुण कुमार सिंह, अशोक पटेल, अयोध्या पंडित, राम बहादुर सिंह रामाशीष सिंह, अशोक राय, अवध राय, डॉ कपिल देव राय, श्यामनंदन सिंह, दिनेश राय आदि ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .