Samastipur News:जलकर गिर रहे गुणवत्ताविहीन केबल, बिजली को तरस रहे लोग
एलटी केबल को कवर्ड तार में बदलने के बाद से विभिन्न प्रकार के फाल्ट में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है और निर्बाध बिजली सप्लाई सपना बनता जा रहा है.
By Ankur kumar | June 14, 2025 5:53 PM
Samastipur News:समस्तीपुर :
एलटी केबल को कवर्ड तार में बदलने के बाद से विभिन्न प्रकार के फाल्ट में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है और निर्बाध बिजली सप्लाई सपना बनता जा रहा है. कवर्ड तार लगाने के बाद से लाइन लॉस में भी बढ़ोतरी हुई है. शहर के सोनवर्षा चौक स्थित काली मंदिर रोड में लगे कवर्ड वायर में आग लगने से ट्रांसफार्मर जल गया और बिजली गुल हो गई. वही कवर्ड वायर में आग के कारण विकास भवन रोड में लगे ट्रांसफॉर्मर भी आग की चपेट में आ गया. निम्न गुणवत्ता का कवर्ड वायर लगाने के बाद भी बिजली कंपनी के अभियंता मौन बैठे हैं. इधर, कवर्ड तार में आग लगने व गलने की घटना में बढ़ोत्तरी होने के बाद से एलटी कवर्ड तार को डबल सर्किट में लगा लोड का विभाजन किया जा रहा है. जानकार बताते हैं कि 200 केवीए ट्रांसफार्मर से जुड़े 120 एमएम कवर्ड तार को सिंगल लगा लोड का विभाजन कई शहरी क्षेत्र में नहीं किया गया है. जिसका परिणाम है कि लोड बढ़ते ही कवर्ड तार में आग लगने लगती है. बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है. वहीं ट्रांसफार्मर का एलडीपी बॉक्स को 400 एमएम कवर्ड वायर से जोड़ कर बसबार बनाने की जगह 100 एमएम कवर्ड वायर से जोड़ कर बसबार बनाया गया है जो बिजली सप्लाई को लोड बढ़ते ही पीक आवर में प्रभावित कर रही है.
– शहर में कवर्ड तार लगाने के बाद से लाइन लॉस में भी हुई बढ़ोतरी
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के लिए कवर्ड वायर लगाये गये. पहले से लगे एलटी केबल (खुली नंगी तारों) को हटाकर इंसुलेटेड कवर्ड वायर लगाये गये. बिजली कंपनी के स्थानीय अभियंताओं द्वारा बताया गया कि इससे बिजली चोरी और दुर्घटना की आशंका कम होगी. साथ ही बिजली आपूर्ति में सुधार होगा व बिजली से जुड़ी समस्याएं कम होगी. लेकिन निम्न गुणवत्ता व लोड के मुताबिक इंसुलेटेड कवर्ड वायर नहीं लगाने से बिजली रहने के बावजूद फाल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है. अधिवक्ता रजनी रंजन ने बताया कि मौजूदा समय में गर्मी चरम पर है. आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में जर्जर व गुणवत्ताविहीन केबल जलकर गिर रहे हैं और उपभोक्ता बिजली के लिए तरस रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .