रोसड़ा : उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय का अधिवक्ता संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर संघ भवन में पहुंचे न्यायमूर्ति श्री पांडेय को संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र समेत कई अधिवक्ताओं ने उन्हें पाग, फूल माला एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने न्यायमूर्ति को कोर्ट से संबंधित छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र पर न्यायमूर्ति श्री पांडेय ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि वास्तव में यह मांग पत्र नहीं बल्कि बेसिक मिनिमम नीड है, जो हर हाल में होना चाहिए. मांग पत्र से उन्होंने अपनी सहमति जताई. कहा कि आप लोगों ने तो कुछ मांगा ही नहीं, बल्कि पहले से जो अपलोड है उसी का डिमांड किया गया है. वर्किंग स्ट्रैंथ को डिस्ट्रीब्यूट करने की बात करते हुए कहा कि अफसरों की रिक्तियां बहुत है, जो भयावह स्थिति है. यहां से जाने के बाद उन्होंने चीफ जस्टिस से मिलकर नियुक्ति के लिए रिक्ति भरने के लिए बात करने का भरोसा दिलाया. यह रिक्ति अधिक से अधिक भरा जाये, इसके लिए प्रयास करने की बात कही. एडीजे, सब जज, एसीजेएम आदि न्यायाधीशों के रिक्ति पद को भरने हेतु चीफ जस्टिस से वे बात करेंगे. एससी/ एसटी विशेष न्यायाधीश न्यायालय रोसड़ा में स्थापित किये जाने का भरोसा दिलाया. समस्तीपुर के बदले रोसड़ा में फाइलिंग के लिए प्रयास करने की बात कही. स्टाफ की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. हाई कोर्ट ने एक को-आर्डिनेशन कमेटी बनाई है. वहीं नियुक्ति करेगी. बिहार को सात जोन में बांटा गया है. हजारों की संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति होने जा रही है. मौके पर संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव के अलावा उपाध्यक्ष दीपेंदु कुमार राय, संयुक्त सचिव सतीश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, ललन सिंह लाल, ध्रुव नारायण मेहता, दिनेश यादव, चंदन कुमार सहनी, शिवराम कुमार, हीरा झा, शंभू प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह, विद्यानंद राय, राजेंद्र प्रसाद सहनी, अनिल चंद्र राय, दीनानाथ नायक, नवीन कुमार, मनोज चौधरी, संजय कुमार राकेश, प्रभात सिंह, राजेश कुमार रोशन, नयन रंजन, संध्या कुमारी, शंभू मिश्रा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें