Samastipur News:हजारों की संख्या में कोर्ट कर्मचारी की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी : न्यायमूर्ति

इस अवसर पर संघ भवन में पहुंचे न्यायमूर्ति श्री पांडेय को संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र समेत कई अधिवक्ताओं ने उन्हें पाग, फूल माला एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया.

By PREM KUMAR | March 22, 2025 11:41 PM
an image

रोसड़ा : उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय का अधिवक्ता संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर संघ भवन में पहुंचे न्यायमूर्ति श्री पांडेय को संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र समेत कई अधिवक्ताओं ने उन्हें पाग, फूल माला एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने न्यायमूर्ति को कोर्ट से संबंधित छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र पर न्यायमूर्ति श्री पांडेय ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि वास्तव में यह मांग पत्र नहीं बल्कि बेसिक मिनिमम नीड है, जो हर हाल में होना चाहिए. मांग पत्र से उन्होंने अपनी सहमति जताई. कहा कि आप लोगों ने तो कुछ मांगा ही नहीं, बल्कि पहले से जो अपलोड है उसी का डिमांड किया गया है. वर्किंग स्ट्रैंथ को डिस्ट्रीब्यूट करने की बात करते हुए कहा कि अफसरों की रिक्तियां बहुत है, जो भयावह स्थिति है. यहां से जाने के बाद उन्होंने चीफ जस्टिस से मिलकर नियुक्ति के लिए रिक्ति भरने के लिए बात करने का भरोसा दिलाया. यह रिक्ति अधिक से अधिक भरा जाये, इसके लिए प्रयास करने की बात कही. एडीजे, सब जज, एसीजेएम आदि न्यायाधीशों के रिक्ति पद को भरने हेतु चीफ जस्टिस से वे बात करेंगे. एससी/ एसटी विशेष न्यायाधीश न्यायालय रोसड़ा में स्थापित किये जाने का भरोसा दिलाया. समस्तीपुर के बदले रोसड़ा में फाइलिंग के लिए प्रयास करने की बात कही. स्टाफ की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. हाई कोर्ट ने एक को-आर्डिनेशन कमेटी बनाई है. वहीं नियुक्ति करेगी. बिहार को सात जोन में बांटा गया है. हजारों की संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति होने जा रही है. मौके पर संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव के अलावा उपाध्यक्ष दीपेंदु कुमार राय, संयुक्त सचिव सतीश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता रविंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, ललन सिंह लाल, ध्रुव नारायण मेहता, दिनेश यादव, चंदन कुमार सहनी, शिवराम कुमार, हीरा झा, शंभू प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह, विद्यानंद राय, राजेंद्र प्रसाद सहनी, अनिल चंद्र राय, दीनानाथ नायक, नवीन कुमार, मनोज चौधरी, संजय कुमार राकेश, प्रभात सिंह, राजेश कुमार रोशन, नयन रंजन, संध्या कुमारी, शंभू मिश्रा आदि उपस्थित थे.

न्यायमूर्ति ने रोसड़ा कोर्ट का किया निरीक्षण

एचसी के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडेय ने शनिवार को रोसड़ा कोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने एसीजेएम, एसडीजेएम, मुंशिफ, न्यायिक पदाधिकारी कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, नाजीर कक्ष समेत सभी कार्यालय का बारीकी से जायजा लिया. कार्यालय में उपस्थित कोर्ट कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिये. फाइलों के रखरखाव पर ध्यान देने की बात कही. इससे पूर्व न्यायमूर्ति ने उपकारा के पीछे उनके द्वारा जजेज आवास के लिए भवन निर्माण कार्य का किये गये शिलान्यास स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. विभाग के एसडीओ ने भूमि के नक्शे की जानकारी उन्हें दी. बताया कि करीब पांच एकड़ भूमि उपलब्ध है. जिसमें कई भवन एवं कार्यालय का निर्माण हो सकता है. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर समीर कुमार, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, वरीय अवर न्यायाधीश प्रथम सह प्रभारी न्यायाधीश प्रशासन सिकंदर पासवान, अवर न्यायाधीश जय प्रकाश किस्कू, एसडीजेएम एसएन साह, न्यायिक पदाधिकारी रवि शंकर पासवान, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, मुंशिफ कुंवर वीरेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी, भवन निर्माण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, नाजीर शैलेश कुमार सिंह, कर्मी आलोक कुमार, सुमन कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार पासवान, कृष्ण नंदन, विनोद विनायक, शिवम कुमार, विकेश, राज कुमार, राकेश, सुमित, चंदन, संतोष, राम कुमार, विनोद, रामेश्वर, सुमेधा कुमारी, सूरज प्रकाश आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version