Samastipur News: बिथान : थाना क्षेत्र के करांची पंचायत अंतर्गत मनोरबा खैरा गांव में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में फर्याज अहमद का आटा मिल खाक हो गया. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बाल्टी, हैंडपंप और बोरिंग के सहारे पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी रूबी कुमारी ने त्वरित संज्ञान लिया. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा. क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. जांच के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें