Samastipur News:राज्य यूथ रोड साइकिलिंग में पूर्णिया का दबदबा

प्रथम दिन बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग 10 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में गया के रजनी कांत ने गोल्ड मेडल, पूर्णिया की मानसी ने सिल्वर एवं पूर्णिया के ही रानी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 28, 2025 6:14 PM
an image

Samastipur News:पूसा : साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से शनिवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आयोजित की जा रही प्रथम राज्य यूथ रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के प्रथम दिन बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग 10 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में गया के रजनी कांत ने गोल्ड मेडल, पूर्णिया की मानसी ने सिल्वर एवं पूर्णिया के ही रानी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. वहीं बालक अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग 15 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में पूर्वी चंपारण के रितिक राज ने गोल्ड मेडल, रोहतास के अल्ताफ मंसूरी सिल्वर मेडल एवं पूर्णिया के अंशुमन झा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. इस बात की जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि 28 जून को प्रथम यूथ रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन रवीश कुमार रवि ने किया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका साइकिलिस्ट को ही भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है. साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर 2025-26 में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग दिलवाया जाएगा. रविवार को बालक बालिका वर्ग का सामूहिक प्रयास की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version