Samastipur : धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया.

By DIGVIJAY SINGH | June 19, 2025 5:06 PM
an image

मोहिउद्दीननगर . स्थानीय बाजार के सूरज नारायण सेवा समिति के सभागार में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. कार्यकर्ताओं ने काटा और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई. इस अवसर पर कांग्रेस विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण भगत ने कहा कि जनहित में संघर्षशील नेता के रूप में राहुल गांधी ने किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से उठा कर आम अवाम का दिल जीतने की कोशिश की है. वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विनिता भगत ने प्रियदर्शनी उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक महिलाओं व लड़कियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया. इस मौके पर डॉ. निगहबान अहमद खान, अधिवक्ता सिकंदर राय, अवधेश राय, दिनकर प्रसाद राय, प्रो. सुभाषचंद्र सुमन, सोनी देवी, राधा कुमारी, आंचल कुमारी, सजल कुमारी, चंदा कुमारी, शब्बा परवीन, आशा कुमारी, अंशु कुमारी, शिवानी कुमारी, सुलेखा कुमारी, दर्पण देवी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version