Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन से लीची आपूर्ति के लिए बरौनी अहमदाबाद और पवन एक्सप्रेस में एसएलआर की जुगाड़ करने में रेलवे प्रशासन जुटा है. इस बाबत मुख्यालय से अप्रूवल का इंतजार है. समस्तीपुर जंक्शन के पार्सल विभाग की माने तो फिलहाल तक एसएलआर को लेकर अंतिम कोई निर्णय नहीं हुआ है. बताते चलें कि विगत साल समस्तीपुर जंक्शन को पवन एक्सप्रेस में एक एसएलआर विशेष रूप से लीची लोडिंग के लिए आवंटित किया गया था. हालांकि अब जबकि लीची का पीक सीजन आ रहा है. ऐसे में मुजफ्फरपुर से लीची लोडिंग शुरू भी हो गई है. मगर बगल के समस्तीपुर स्टेशन से अभी लीची लोडिंग की शुरुआत भी नहीं हो पायी है. जहां पहले केवल पवन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11062 में लीची लदान होता था अब 6 अन्य ट्रेनों में भी पार्सल वैन जोड़ कर लीची लदान की उपलब्ध क्षमता 6 गुना बढ़ा दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें