मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के राजाजान गांव के आईआई टीएन अजीत सिंह व नेहा सिंह के पुत्र अर्णव सिंह ने जेइइ एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया 25 वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इन दिनों अर्णव अपने माता पिता के साथ राजस्थान में रहकर अध्ययन करता है. अर्णव ने पहले ही प्रयास में जेइइ मेंस में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था. देशभर के 14 छात्रों में शामिल था. उसकी उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप सदस्य प्रेमलता, जदयू के प्रांतीय नेता धर्मेन्द्र कुमार साह, भाजपा जिला प्रवक्ता संजीव कुमार राय, अभय कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, रमेश कुमार ने बधाई दिया है. दूसरी ओर रसलपुर के संतोष कुमार सिंह व कल्याण पदाधिकारी रंजिता सिंह के पुत्र प्रतीक चौहान ने भी जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में 764 वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें