Samastipur News:समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल की मोहनपुर रोड, भुईधारा, जितवरिया, मूसापुर व नकटा शाखा में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के वरीय प्राचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, पारंपरिक मूल्यों एवं भाई-बहन के प्रेम को प्रोत्साहित करना है. इसमें कक्षा 3 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने रंग-बिरंगी आकर्षक और पर्यावरण-स्नेही राखियों का निर्माण किया. सभी राखियां अनूठी और रचनात्मक थीं. जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि न केवल बच्चों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देती हैं बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाती हैं. मौके पर छात्र-छात्राओं ने निदेशक को राखी बांध कर सम्मानित किया. निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट राखियों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की. विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें वंदना, अक्षत, कृतिका, आदर्श, शिवंजलि, स्वर्णिका, स्मृति, आकृति, अनुराग, आयशा, हर्षित आदि ने भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्य मुल्लाथारा कविथा करुणाकरण, सुषमा ठाकुर, श्याम कुमार चौरसिया, सुप्रिया झा, रुपांजलि कुमारी, शिवेश कौशल, नवनीत झा, ब्रजभूषण झा, राजू पोद्दार, आनंद शंकर, अर्जुन, शशांक, सुदर्शन, दुर्गेश झा, संदीप, राहुल पांडेय, राधेश्याम, मनीष भारद्वाज, रत्ना, पूनम, रेखा, अमृता, बेबी, आशा, उपमा, मधु, मनीषा, साधना आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें