Agriculture news from Samastipur:हसनपुर : स्थानीय चीनी मिल की ओर से खेती में यांत्रिकीकरण के महत्व व उपयोग के फायदे को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि यंत्रीकरण आज की जरूरत बन गई है. आये दिन मजदूरों की कमी खेती के लिए एक व्यापक समस्या बनती जा रही है. किसान गन्ने की खेती में यंत्रीकरण को शामिल कर एक साथ कई लाभ ले सकते हैं. इसे अपना कर किसान गन्ने की खेती कम लागत में अधिक उपज पाकर समृद्ध बनेंगे. यांत्रिकीकरण योजना में शामिल कृषि यंत्रों से खेत की गहरी जुताई, फसल की सिंचाई के पश्चात नमी खेतों में अधिक समय तक संचित रख सकते हैं. इसमें बार-बार सिंचाई पर लगने वाले खर्च को सीमित किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें