Samastipur News:रामकिशोर ने इलाके को दिलाई नयी पहचान : सिंह

प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक व पूर्व मुखिया राम किशोर राय के निधन पर सोमवार को समाजसेवी कुंदन सिंह उनके परिवारजनों से मिल कर ढाढस बधाया.

By ABHAY KUMAR | July 7, 2025 4:47 PM
feature

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक व पूर्व मुखिया राम किशोर राय के निधन पर सोमवार को समाजसेवी कुंदन सिंह उनके परिवारजनों से मिल कर ढाढस बधाया. मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की. श्री सिंह ने बताया की रामकिशोर राय शिक्षा का अलख जगाकर इस क्षेत्र को एक पहचान दी. उन्हें हसनपुर ही नहीं इलाका इसके लिए कभी नहीं भूलेगा. 1983 में जब शिक्षा की व्यवस्था उतनी अच्छी नहीं थी उस समय ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी दूरदर्शी सोच ने इतना बड़ा संकल्प ले लिया. इससे पता चलता है कि वे कितने महान थे. वह शिक्षा के अलख जगाने के साथ-साथ अच्छे समाजसेवी थे. समाज के सभी कार्यों में उनकी अपनी अलग भूमिका होती थी. पटसा शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ धर्म के लिये भी जाना जाता है. उन्होंने सर्वेश्वर धाम जैसे प्रतिष्ठित व बड़े मंदिर का निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी. वह इतने बड़े पद पर होने के बावजूद एक सामान्य व्यक्ति के जीवन जीते थे. मौके पर अमित किशोर राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, जिपा सुजीत सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, अनिल राय, पीसी सकरपुरा के निदेशक संजय कुमार मिश्रा, जगन्नाथ झा, संदीप पाटिल, विदुरजी झा, भारती किशोर राय, घनश्याम झा, गौतम मिश्रा, चम्पी मिश्रा, सुधीर राय, साहेब सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version