Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला में जिले के उमवि मोहनपुर के शिक्षक ऋतुराज जयसवाल ने अपने नवाचार के बदौलत राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला 2.0 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया था. इस मेले में राज्य के 38 जिलों से 315 प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा खुद से तैयार किये गये टीएलएम को लेकर मेले में शामिल हुए थे. मेले में टीएलएम की समीक्षा के लिए निर्णायक मंडल में 33 विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया. शिक्षक ऋतुराज ने बताया कि कक्षा में टीएलएम की भूमिका बच्चों के लिए अधिगम को वास्तविक, व्यावहारिक और मजेदार बनाने के लिए है. शिक्षक एक कौशल, तथ्य या विचार को चित्रित या सुदृढ़ करने के लिए टीएलएमा उपयोग करते हैं. टीएलएम कक्षा शिक्षण में नवीनता और ताजगी लाने में भी मदद करते हैं क्योंकि यह अधिगमकर्ता को चिंता, भय और ऊब से छुटकारा दिलाता है.
संबंधित खबर
और खबरें