CSP robbery case of Samastipur:मोहिउद्दीनगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों द्वारा डकैती की घटना के बाद मदुदाबाद बाजार के व्यवसायी सहमे-सहमे हैं. लोग हैरान हैं कि इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर ठीक दोपहर दिन दहाड़े डकैती जैसे वारदात को अंजाम देना अपराधियों के दुस्साहस का परिणाम है. घटना के बाद से व्यवसाइयों के बीच कई तरह की चर्चा की जा रही थी. सुबह से ही सब्जी मंडी होने के कारण मदुदाबाद बाजार में काफी चहल-पहल व भीड़ बढ़ जाती है. स्थानीय से लेकर बाहरी व्यापारी कई तरह की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. घटना के बाद व्यवसाइयों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. व्यापारी मदुदाबाद बाजार में स्थायी पुलिस बल की तैनाती एवं पुलिस गश्ती बढ़ाने की जरूरत जता रहे हैं. हालांकि छोटे कारोबारियों पर घटना के बाद आंशिक असर दिख रहा किंतु बड़े कारोबारी इसे लेकर कई तरह की आपस में मंत्रणा करते दिख रहे थे. व्यवसायियों ने पुलिस के आलाधिकारियों से बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है. चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी भी देखी गई.
संबंधित खबर
और खबरें