Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:लूट मामले का मास्टर माइंड बाॅबी गिरफ्तार, बाइक बरामद

Samastipur News:लूट मामले का मास्टर माइंड बाॅबी गिरफ्तार, बाइक बरामद

0
Samastipur News:लूट मामले का मास्टर माइंड बाॅबी गिरफ्तार, बाइक बरामद

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही वरुणा पुल के समीप से लूटी गई पल्सर 220 बाइक को बरामद करते हुए पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. इस तरह इस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करते हुए पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया. कई लूट और छिनतई के मामले का खुलासा हो गया है. इस बाबत अनुमंडल कार्यालय में डीएसपी बीके मेधावी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. घटना के बारे में बताया गया कि करीब 20 दिन पहले जोरपुरा के एक युवक से पल्सर 220 बाइक की लूट हुई थी. इसी दिन मोहिउद्दीननगर में सीएसपी लूट और विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना को भदैया पंचायत के दिनेश चौधरी के बेटे बॉबी कुमार के गुर्गे ने घटना को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी शामिल थे. पांच बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल करते हुए उसके ननिहाल से बाइक भी बरामद कर लिया है. इस तरह घटना के मास्टर माइंड बॉबी कुमार को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. मौके पर हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, पटोरी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version