हर स्थिति में बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध करायें : बीइइओ

पालोजोरी के श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल सभागार में प्रखंड के नवपदस्थापित प्रभारी बीइइओ अमिताभ झा ने मासिक गुरुगोष्ठी की

By UDAY KANT SINGH | May 10, 2025 11:21 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल सभागार में शनिवार को प्रखंड के नवपदस्थापित प्रभारी बीइइओ अमिताभ झा ने मासिक गुरुगोष्ठी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की. इसमें बीपीओ नारायण मंडल सहित सीआरपी व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. बीइइओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी तरह के रिपोर्ट सीआरपी के माध्यम से जमा होगा. साथ ही प्रत्येक माह के तीन तारीख तक हर हाल में एमडीएम का रिपोर्ट जमा हो जाना चाहिए. आयरन गोली वितरण से संबंधित रिपोर्ट को शिक्षकों द्वारा भरा जाये. सभी शिक्षक अपना बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करायेंगे और बच्चों की उपस्थिति व एमडीएम की रिपोर्ट भी ऑनलाइन दर्ज करायेंगे. इसका विशेष ध्यान रखा जाये. स्कूल में किसी भी सूरत पर एमडीएम बंद ना हो ऐसी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए. बैठक के माध्यम से यह भी कहा कि अब तक पालोजोरी के 43 स्कूलों ने इको क्लब के तहत अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वैसे स्कूल 24 घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन करा लें. स्कूलों में सभी तरह के पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश भी दिया. मौके पर लेखापाल राहुल भारद्वाज, सीआरपी आदि मौजूद थे. ————- गुरु गोष्ठी के मध्यम से नवपदस्थापित बीइइओ ने शिक्षकों को दिये निर्देश विभागीय कार्यक्रमों का अनुपालन व क्रियान्वयन में सजग रहने का दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version