Storm and rain in Samastipur:आंधी पानी से मौसम हुआ सुहाना, रोसड़ा प्रखंड में सबसे अधिक बारिश

जिले में सोमवार की रात आयी आंधी पानी से मौसम सुहाना हो गया. रात में जिले में झमाझम बारिश हुई. शाम तक लोग गर्मी से परेशान थे.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 11:14 PM
an image

Storm and rain in Samastipur:समस्तीपुर : जिले में सोमवार की रात आयी आंधी पानी से मौसम सुहाना हो गया. रात में जिले में झमाझम बारिश हुई. शाम तक लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं देर रात शुरू हुई बारिश और आंधी ने मौसम में बदलाव ला दिया है. बारिश के कारण सब्जी, दलहन सहित कई फसलों को लाभ पहुंचा है. वहीं आंधी के कारण आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिले में औसतन 11.8 मिली बारिश हुई है.इसमें सबसे अधिक बारिश रोसड़ा प्रखंड में हुई है. रोसड़ा प्रखंड में 22.2 मिमी बारिश हुई है. वहीं सबसे कम बारिश पूसा प्रखंड में 2.4 मिमी हुई है. बारिश के कारण एनएच 322 पर एलौथ के पास जलजमाव हो गया है. वहीं कई अन्य सड़कों पर भी वर्षा का पानी लग गया है. रबी फसल की कटाई के बाद खाली पड़े खेतों में नमी आ जाने से किसान को खेत की जुताई में सहुलियत होगी. किसान बारिश से खुश है. किसान खेत की जुताई के लिये वर्षा का इंतजार कर रहे थे. किसानों का कहना है कि बारिश हो जाने के बाद खेत की जुताई अच्छे से हाेती है. किसान गेहूं व अन्य रबी फसलों से खाली पड़े खेतों की जुताई शुरू कर दिये हैं. खेत को आगे की फसल के लिये तैयार कर रहे हैं.

किसान कृषि कार्य में बरते सावधानी

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में गरज वाले बादल बनने और हल्की वर्षा की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 से 24 घंटे में गरज वाले बनने के साथ-साथ वर्षा होने की संभावना को देखते किसान कृषि कार्य में सावधानी बरते. रबी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानी पूर्वक करें. कीटनाशक का छिड़काव किसान आसमान साफ रहने पर करें. जिले में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई है, इस कारण खेतों में पर्याप्त नमी है, जो बोआई लिये अनुकूल है. किसान हल्दी व अदरक की बोआई 15 मई से करें. हल्दी की राजेन्द्र सोनिया, राजेन्द्र सोनाली किस्में उत्तर बिहार के लिये अनुसंशित है. वहीं अरदक की मरान और नादियां किस्में अनुशंसित है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version