Samastipur News:समस्तीपुर : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल स्थित सानेहवाल-अमृतसर खण्ड पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. मार्ग बदल कर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें में 6 जून को चलने वाली 12408 अमृतसर- न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी. 8 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी. 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी. 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून, 2025 को चलने वाली 14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन अमृतसर के रास्ते चलेगी. 11 एवं 18 जून को चलने वाली 12407 न्यू जलपाइगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा 13, 15 एवं 17 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी, 13 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाइगुड़ी-अमृतसर स्पेशल, 19, 20 एवं 21 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी. 22 जून को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 5 से 9 जून, 11, 16, 17, एवं 19 जून को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 6 जून को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें