Railway news from Samastipur:आमलोगों को आरपीएफ जवानों ने किया जागरूक

आगामी 24 अप्रैल से अलौली से खगड़िया तक चलने वाली रेलगाड़ी को लेकर आरपीएफ ओपी हसनपुर की ओर से कई जगहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PREM KUMAR | April 22, 2025 10:59 PM
an image

Railway news from Samastipur:हसनपुर : आगामी 24 अप्रैल से अलौली से खगड़िया तक चलने वाली रेलगाड़ी को लेकर आरपीएफ ओपी हसनपुर की ओर से कई जगहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. आरपीएफ के एएसआई संजीत प्रसाद ने बताया कि हसनपुर व बिथान के बीच रेल लाइन से सटे विभिन्न गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को गाड़ी आने के दौरान रेलवे लाइन क्रॉस नहीं करने, गाड़ी पर पत्थर नहीं फेंकने, गाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने, ट्रेन आने के समय पटरी पर सेल्फी नहीं लेने, ट्रैक पर ईयर फोन का प्रयोग नहीं करने आदि के लिए जागरूक किया गया. मौके पर एसआई एलबी राम, एएसआई संजीत प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार रजक आदि थे.

हरदासपुर दियारा में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र : विधायक

मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर दियारे में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जानकारी सोमवार को स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने दी. विधायक ने बताया कि करीब पचपन लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है. वहीं निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अविलम्ब कार्य शुरु किया जाएगा. वर्षों की चिर-प्रतीक्षित मांग पूरा होने पर मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र चौहान, वीरबहादुर सिंह, मिथिलेश झा, जट्टा प्रसाद राय ने विधायक को बधाई दी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version