Railway news from Samastipur:हसनपुर : आगामी 24 अप्रैल से अलौली से खगड़िया तक चलने वाली रेलगाड़ी को लेकर आरपीएफ ओपी हसनपुर की ओर से कई जगहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. आरपीएफ के एएसआई संजीत प्रसाद ने बताया कि हसनपुर व बिथान के बीच रेल लाइन से सटे विभिन्न गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को गाड़ी आने के दौरान रेलवे लाइन क्रॉस नहीं करने, गाड़ी पर पत्थर नहीं फेंकने, गाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने, ट्रेन आने के समय पटरी पर सेल्फी नहीं लेने, ट्रैक पर ईयर फोन का प्रयोग नहीं करने आदि के लिए जागरूक किया गया. मौके पर एसआई एलबी राम, एएसआई संजीत प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार रजक आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें