Health department news from Samastipur:सदर अस्पताल का इमरजेंसी बिचौलियों की गिरफ्त में, डॉक्टर ने उठाये सवाल

जिले में स्वास्थ्य महकमा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. सदर अस्पताल का इमरजेंसी पूरी तरह बिचौलियों की गिरफ्त में है.

By PREM KUMAR | May 4, 2025 11:24 PM
an image

Health department news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले में स्वास्थ्य महकमा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. सदर अस्पताल का इमरजेंसी पूरी तरह बिचौलियों की गिरफ्त में है. परिसर में भी बिचौलियों का जमावड़ा लगता है. इनमें कुछ महिला बिचौलिये भी हैं. जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा तक इस पर रोक लगाने की दिशा में ठोस पहल नहीं कर रहा है. ऐसी परिस्थिति जरूरतमंद मरीजों का सही से इलाज करना मुश्किल हो रहा है. आम आदमी तो सवाल उठाते रहे हैं, अब तो यहां कार्यरत चिकित्सक ने बड़ी हिम्मत जुटाते हुए सवाल उठाया है. बताया जाता है कि परिसर में बिचौलियों पर कार्रवाई की जगह सिर्फ इनसे से सावधान रहने की जरूरत का बोर्ड लगाकर अस्पताल प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन कर ले रहा है.

– बैठक में उठे मुद्दे पर डीएम के आदेश पर भी नहीं हुई कार्रवाई

– सदर अस्पताल के चिकित्सक ने डीएस से की शिकायत

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से इसकी जांच कर कार्रवाई कर निर्देश दिया गया था. आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद डॉ. चौधरी ने 02 मई, 2025 को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन दिया है. कहा गया है कि इमरजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा अनधिकृत रूप से बाहर के लड़कों से इमरजेंसी में काम लिया जाता है. कर्मचारी खुद गायब रहते हैं या फिर रात्रि ड्यूटी में सोये रहते हैं. इनकी जगह ये बाहरी लड़के काम करते हैं. ये लोग लालच में यहां काम करने आते हैं, ताकि मरीजों को रेफर कराकर प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा सके. जहां से उन्हें कमीशन प्राप्त होता है. सदर अस्पताल में बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कई बार मौखिक शिकायत भी की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा है कि रात्रि के 9 बजे के बाद औचक निरीक्षण और लगाये गये सीसीटीवी फुटेज चेक कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version