Samastipur News:समस्तीपुर : जनवादी लेखक संघ के द्वारा रंगकर्मी सफदर हाशमी की जयंती राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस के रूप में मनायी गयी. इस मौके पर जनवादी लेखक संघ और जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की जिला इकाई की ओर से स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर स्मारक भवन में एक विचार-गोष्ठी आयोजित की गयी. जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम और जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामविलास सहनी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की. सर्वप्रथम सफदर हाशमी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. सांस्कृतिक मोर्चा की ओर से राम प्रवश चौरसिया ,रामप्रीत सहनी तथा नरेन्द्र कुमार टुनटुन ने इन्कलाबी गीत पेश किये. जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के जिला सचिव चन्देश्वर राय के संचालन में हुई विचार गोष्ठी में स्वागत भाषण शंभू शरण यादव ने दिया. जनवादी लेखक संघ के कार्यकारी जिला सचिव डॉ. अरुण अभिषेक ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. जन संस्कृति मंच के जिला अध्यक्ष एवं समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बातें रखीं.
संबंधित खबर
और खबरें