Love Affair: प्यार में पड़ा युवक बना किडनैपर, प्रेमिका के भाई को किया अगवा, पुलिस ने किया दिमाग हिलाने वाला खुलासा

Love Affair: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोर को किडनैप कर लिया गया. शनिवार रात वासुदेवपुर गांव से 17 वर्षीय आशीष कुमार का कुछ बदमाशों ने हथियार दिखाकर अपहरण कर लिया था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और तुरंत एक स्पेशल टीम का गठन कर जांच शुरू की गई.

By Paritosh Shahi | May 5, 2025 8:34 PM
feature

Love Affair: समस्तीपुर में शनिवार रात एक अपहृत एक किशोर को स्थानीय पुलिस ने 24 घंटा के अंदर किडनैपर के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस की छापेमारी में बदमाश भयभीत होकर अपहृत को छोड़कर घटनास्थल से भाग निकले. पुलिस ने अपराधियों की भी पहचान जुटा ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. सोमवार को सदर अंचल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सदर डीएसपी टू विजय महतो ने मामले का पर्दाफाश किया.

विजय महतो ने किया मामला का खुलासा

विजय महतो ने बताया कि शनिवार रात करीब साढे बजे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में सुधीर झा के 17 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर घर से अगवा कर लिया. पीड़ित परिजनों ने तत्काल स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी गठित की गई, जो समस्तीपुर सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, छपरा, बेगूसराय समेत अन्य जिलों में बदमाशों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई रही थी. साथ ही पुलिस की दूसरी टीम पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों व आसपास के ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही थी.

लड़का को छोड़ फरार हो गया बदमाश

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किडनैपर वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला के बॉर्डर इलाके में अपहृत के साथ बदमाश मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची जिसके बाद बदमाश अपहृत बालक को छोड़कर फरार हो गया. डीएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. आरोपित कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव के राजा सहनी और उसका शागिर्द है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवनंदनपुर गांव के राजा सहनी और वासुदेवपुर गांव के अपहृत किशोर की बहन के बीच पहले से प्रेम संबंध था. हाल ही में दोनों घर से भाग गए थे. जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपहृत किशोर की बहन को बरामद कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड होम भेज दिया. इस संबंध में आरोपित राजा सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज है.

प्रेमिका के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए राजा सहनी ने उसके भाई को अपहरण की साजिश रची थी. आरोपित राजा सहनी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में सदर अंचल निरीक्षक नीरज तिवारी, कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा, चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version