Samastipur News: लोजपा नेत्री गीता कुशवाहा गिरफ्तार, मंदिर में पहुंची डिप्टी कलेक्टर को गाली देने का है आरोप
Samastipur News: डिप्टी कलेक्टर का गर्दन पकड़कर गाली देने के मामले में गीता कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लोजपा (पारस) और लोजपा (रा) ने गीता को अपनी पार्टी का सदस्य बताने से इंकार कर दिया है।
By Aniket Kumar | October 28, 2024 3:23 PM
Samastipur News: समस्तीपुर के थानेस्वर स्थान मंदिर में पूजा करने पहुंची प्रशासनिक पदाधिकारी पुष्पिता झा से दुर्व्यवहार के मामले में नगर पुलिस ने लोजपा की नेता गीता कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही इस मामले में डिप्टी कलेक्टर के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर पुष्पिता झा परिवार के साथ शनिवार की रात थानेस्वर स्थान मंदिर में पूजा करने पहुंची थी। इसके बाद वह जहां प्रवचन चल रहा था वहीं पुरूष की लाइन की तरफ ही बैठ गई। इसी दौरान मौके पर लोजपा नेत्री गीता कुशवाहा भी पहुंची और बैठने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों में हाथापाई भी हो गई। पुष्पिता नई बैच की आईएएस अधिकारी हैं। कुछ दिन पहले ही जिले में पोस्टिंग हुई है। इसकी वजह से अधिक लोग उन्हें चेहरे से नहीं पहचानते हैं।
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
जब लोगों को यह मामूल हुआ कि महिला डिप्टी कलेक्टर हैं तो बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया। इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर के साथ आए परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाने को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोजपा नेत्री गीता कुशवाहा को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि मामले को शांत कराने को लेकर दोनों ओर से रविवार को दिनभर बातचीत भी हुई, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद रविवार देर शाम नगर पुलिस ने लोजपा नेत्री का मेडिकल कराया और जेल भेज दिया।
पिछले साल ही पार्टी से हुईं बाहर
लोजपा पारस गुट के नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि गीता कुशवाहा को पिछले साल ही पार्टी से बाहर कर दिया गया था। दूसरी तरफ लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि गीता उनकी पार्टी से नहीं हैं। नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में डिप्टी कलेक्टर पुष्पिता झा के लिखित बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें गीता कुशवाहा पर गर्दन पकड़कर गाली देने का आरोप है।
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .