
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन का आमसभा सह चुनाव मंगलवार को शहर के निजी होटल में हुआ. इसमें समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के लिए चुनाव संपन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर आईपीएल के सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी निर्विरोध रूप से चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष पद पर दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के सत्यवंत कुमार चौधरी एवं सचिव पद पर पूर्व सचिव सोनू कुमार झा और संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार सिंह व क्लब प्रतिनिधि के पद पर कृष्ण गोपाल निर्वाचित हुए. नव निर्वाचित जिला क्रिकेट संघ के सचिव सोनू झा ने बताया कि समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व के सारे पदाधिकारी व समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित सभी क्लबों के पदाधिकारी इस चुनाव कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसमें सभी पदो पर एकल नामांकन होने के कारण सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित किये गये. समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि अब समस्तीपुर जिला क्रिकेट से अनेकों वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी निकलेंगे. संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने आने वाले समय में समस्तीपुर जिला में टी 20 का एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट करने का निर्णय लिया. चुनाव संपन्न करने के लिए अधिवक्ता समस्तीपुर सिविल कोर्ट सुरेंद्र कुमार झा को निर्वाचन अधिकारी एवं मनोज कुमार ओएसडी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें. मौके पर गिरधर कुमार, अश्विनी वर्मा, राकेश कुमार, राजीव सूर्यवंशी, मो. नवाब, आबिद जिलानी, हरिओम कुमार, प्रतीक कुमार व जिला क्रिकेट संघ के क्लबों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है