Home झारखण्ड हजारीबाग सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टाटीझरिया के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टाटीझरिया के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

0
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टाटीझरिया के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

टाटीझरिया. सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया. विवेकानंद विद्या मंदिर धर्मपुर के छात्र कुनैन राजा 94 प्रतिशत अंक, सत्यम सोनु 89, माही राणा 87.8, अंतरा मिश्रा 85.4, माही कुमारी 85.2, शंकर कुमार 84, अजय कुमार 81 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया. अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किये. विद्यालय से 93 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. विद्यालय प्रधान बबलू प्रजापति और सचिव शंभु साव ने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं दी. विद्यालय संस्थापक मुकेश कुमार साव ने पढाई सुचारू रूप से करने की सलाह दी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया के बच्चों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें प्रथम सुरभी चौधरी 95.4 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 86 प्रतिशत, सोनु कुमार 79.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. प्रिंसिपल सुधा कुमारी ने बताया कि स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा. आर्यन डीएवी मोर्डन स्कूल से पवन कुमार 87.4 प्रतिशत, सौरभ 80 प्रतिशत, विकास कुमार 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढाया है. स्कूल प्रिंसिपल सुधीर कुमार सहित विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इसके अलावे 12वीं सीबीएसई बोर्ड में एडिशन पब्लिक स्कूल के छात्र सुमित कुमार ने 89.2 प्रतिशत देवयानी चौधरी 79.4, पियुष कुमार सोनी 65.4 प्रतिशत प्राप्त किया. सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी गई. ओएसिस स्कूल हजारीबाग का सीबीएसई 12वीं में शत-प्रतिशत सफलता आदित्य गुप्ता 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना 13हैज41में- स्कूल के सफल विद्यार्थी हजारीबाग. हजारीबाग शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. 169 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. सभी ने सफलता प्राप्त की. विद्यालय के कॉमर्स संकाय में आदित्य गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक जाकर स्कूल टॉप बना. विज्ञान संकाय की सामिया और ओवैस उल हक ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कला संकाय में तनिशा परवीन 91 प्रतिशत अंक लाया. आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. 85 से 90 प्रतिशत के बीच 24 विद्यार्थी, 80 से से 85 के बीच 42 विद्यार्थी सफल हुए. विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. नेशनल पब्लिक स्कूल का 12वीं सीबीएसइ में शानदार प्रदर्शन 12वीं विज्ञान में साक्षी शगुन स्कूल टॉपर बनीं 13हैज35में- विज्ञान, वाणिज्य व कला में सफल विद्यार्थी हजारीबाग. 12वीं सीबीएसइ परीक्षा में नेशनल पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा. 12वीं विज्ञान में साक्षी शगुन ने 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनीं. वाणिज्य में सृष्टि प्रियांशी 83.2 व कला संकाय में अनिकेत गुप्ता ने 79.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना. विज्ञान संकाय में सोनाली सिंह 94 प्रतिशत, मेधा ऋषिका 91, वरुण सोनी 91, आदित्य कुमार सिन्हा 89.4, उमंग अग्रवाल 89, तन्मय राज 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में संकेत जैन 82 प्रतिशत, गौरव कुमार 80 अंक प्राप्त किया. कला संकाय में सपना कुमारी 63 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह व उप प्राचार्य कुमारी सोनी ने सभी सफल विद्यार्थियों को एवं उनके परिवार जनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सिमरन श्रीदास स्कूल का 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन 13हैज116में- शीतल 13हैज117में- ब्यूटी 13हैज118में- सिमरन बरही. सीबीएसई 10वीं बोर्ड में देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सिमरन कुमारी 92 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. वहीं शीतल सिंह ने 88 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान व ब्यूटी रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार सिंह ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी है. माउंट फोर्ट स्कूल के 10वीं में अंशिका और 12वीं में हिमांशु बना टॉपर 13हैज108में- 10वीं के सफल छात्र-छात्रा हजारीबाग. हजारीबाग कनहरी रोड स्थित माउंट फोर्ट स्कूल में सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 10वीं कक्षा में अंशिका रंजन 96.4 प्रतिशत और 12वीं विज्ञान संकाय में हिमांशु कुमार 86 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने. वहीं श्रेया राज 95.4 प्रतिशत, मयंक प्रसाद 94.6 प्रतिशत, आदर्शशिखा दीप 94.6 प्रतिशत, नवया गुप्ता 92.6 प्रतिशत, सपना कुमारी 92 प्रतिशत, श्रुति वर्मा 92 प्रतिशत, अर्णव त्रिशाल 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. प्राचार्य ब्रदर्स सतीश रेड्डी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version