Education news from Samastipur:विलुप्त होती मिथिला के संस्कृति को बचाने की जरूरत : डा सुनील

प्रशिक्षक मिथिला रत्न कृष्ण कुमार कन्हैया ने छात्राओं को गीत के माध्यम से मिथिला में पाहुन को गाली कैसे दिया जाता है सिखाया.

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 6:36 PM
feature

Education news from Samastipur: पूसा : प्रखंड के शारदा सावित्री अनिल संगीत महाविद्यालय पूसारोड में चल रहे पांंच दिवसीय स्नेह लता सावित्री रंग मंच विवाह गीत कार्यशाला के दूसरे दिन वैदेही नगर डरोरी से आये प्रशिक्षक मिथिला रत्न कृष्ण कुमार कन्हैया ने छात्राओं को गीत के माध्यम से मिथिला में पाहुन को गाली कैसे दिया जाता है सिखाया. खड़े है आज मनमोहन सुनैना जी के आंगन में कोना के दिए गाली हे सिये साजन आदि गाकर छात्राओं को सिखाया. बताया कि भगवान श्रीरामचंद्र पाहुन बन कर के जब मिथिला में शादी करने के लिए आये तो मिथिला वासी उन्हें कैसे गाली देकर स्वागत किया. इसलिए गाली देने का अधिकार और सौभाग्य सिर्फ मिथिलावासी को ही है. मौके पर संगीतालय के मार्गदर्शक (गुरु) डॉ सुनील कुमार सिंह (बबलू) ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन बड़े-बड़े शहर में होते रहता है. लेकिन गांव में पहली बार हो रहा है. उद्देश्य है कि गांव की बेटी आगे बढ़े और विलुप्त होते मिथिला की संस्कृति को बचाये. इसी कारण से इन्होंने यह कार्यशाला का आयोजन निःशुल्क कराया है. मौके पर संगीत महाविद्यालय के सचिव अरुण कुमार सिंह, दिवाकर झा शास्त्री, तबला वादक मनोरंजन झा, प्रभात कुमार तुलसी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version