Samastipur News:मतदाता सूची पुनरीक्षण में एसडीएम ने राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम विकास पांडेय ने बैठक की.

By Ankur kumar | July 5, 2025 7:28 PM
feature

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम विकास पांडेय ने बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में राजनीतिक दलों व पंचायत प्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका है. बीएलओ मतदाता सूची सत्यापन के लिए प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचेंगे. जहां उसे सहयोग कर इस कार्य को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. इस दौरान विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव आयोग का दिशा निर्देश का अनुपालन करना सबका दायित्व है. इस मामले में मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. एसडीएम ने कहा कि मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 71हजार मतदाताओं की संख्या है. इनमें से 11000 हजार मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है. शेष का सत्यापन जारी है. वहीं बीते तीन दिनों में 231 वोटरों का हैंड्स ऑफ ट्रेनिंग के आधार पर सत्यापन करने वाले राजाजान के बीएलओ अभिशेष कुमार गुप्ता को एसडीएम ने चादर व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी, आरओ सृष्टि सागर, बीसीओ संदीप कुमार, उत्तम कुमार, मो. हसीब, मनोज प्रसाद सुनील, रामदयाल सिंह, रामपुकर महतो, वीरेंद्र राम, मनोज कुमार सिंह, रितेश कुमार चौधरी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version