Samastipur News:एसडीओ ने तटबंध की स्थिति की ली जानकारी

अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

By ABHAY KUMAR | July 1, 2025 7:24 PM
feature

Samastipur News:रोसड़ा : अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने की. इसमें आपदा से संबंधित जानकारियां ली गई. उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी कि तटबंध पर रेन कट एवं अन्य तरह की क्षति को लेकर बोरा एवं लोकल सेंड का भंडारण किया जा चुका है. संवेदनशील स्थल की स्थिति की जानकारी भी दी गई. बाढ़ को लेकर हटमेट निर्माण की स्थिति की जानकारी भी ली गई. अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न तटबंध के सभी जगह पर स्लुइस गेट की मरम्मत करवा लिया गया है. एसडीओ ने सभी अधिकारियों को सजग रहने एवं अपने स्तर से तैयारी करने का निर्देश दिया. मौके पर राजस्व अधिकारी रोसड़ा राकेश कुमार, विभूतिपुर कैलाश प्रसाद मंडल एवं रोसड़ा, हथौड़ी, दरभंगा, खगड़िया के बाढ़ प्रमंडल अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version