Samastipur News:ओएफएसएस पोर्टल पर 433 शैक्षणिक संस्थानों की संकायवार सीट जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के बाद 11वीं में नामांकन लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने वाली है.

By PREM KUMAR | April 12, 2025 11:17 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के बाद 11वीं में नामांकन लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने वाली है. समिति ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए संस्थानों के संकायवार सीटों का विवरण जारी कर दिया है. समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले जिले के सभी 433 सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर उपलब्ध रहेगी. केवल उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन किसी भी तरह के आवेदन बोर्ड को प्राप्त होते हैं तो इस पर समिति विचार नहीं करेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि बीस अप्रैल के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई नहीं होगी. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर निर्णय लिया था. इसी वजह से जिले के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नहीं रहेगा. समिति ने कहा है कि विद्यार्थियों की ओर से ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय विकल्प चुनने के बाद नामांकन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. विद्यार्थियों की ओर से ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय विकल्प चुनने के बाद नामांकन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

जहां से पास की मैट्रिक वहीं से करनी होगी 11वीं की पढ़ाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version