samastipur :राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 28 से

बिहार एथलेटिक्स संघ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 91 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 10 से 12 जुलाई तक होगी.

By RANJEET THAKUR | June 18, 2025 4:52 PM
feature

समस्तीपुर . बिहार एथलेटिक्स संघ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 91 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 10 से 12 जुलाई तक होगी. इसमें भाग लेने को लेकर समस्तीपुर जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक बुधवार को शहर के पटेल मैदान में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम ने की. संघ के सचिव रुस्तम अली ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला की टीम के चयन के लिए ट्रायल दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज मैदान में 28 व 29 जून को रखा गया है. दलसिंहसराय के अनुमंडल सचिव वीरेंद्र कुमार समन्वयक बनाया गया है. कहा कि खिलाड़ियों का ट्रायल 6 आयु वर्ग अंडर 14, 16, 18, 20, 23 बालक-बालिका, सिनियर पुरुष और महिला वर्ग में होगा. ट्रायल में 60 मी, बाल थ्रो, किड्स जैवलिन, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 600 मीटर 800 मीटर, 1500 मी, 2000 मी, 10000 मी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला व चक्का फेंक आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. एथलीट की आयु की गणना 14 अक्टूबर 2025 के अनुसार की जायेगी. मौके पर संरक्षक डा एनके आंनद, सत्यनारायण ठाकुर, शाहिद आलम, दिनेश कुमार सुमन, जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, कैसर अली, कौशिक कुमार, रूपेश कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, गंगा कुमार, प्रद्युम्न कुमार, मो. आलम, दीपक कुमार, सूरज कुमार, ओम कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version