मोरवा. हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत से बाइक लूट के मामले में नयी बात सामने आयी है. युवक ने लूटी हुई बाइक को बेचकर अपने बगल की भाभी के साथ फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को घटना की बाबत निरुद्ध किया है. पुलिस ने लूटी हुई मोबाइल को तो बरामद कर ली है, लेकिन अभी तीन आरोपियों को पकड़ना शेष है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की तफ़्तीश की जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि घटहो थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की बाइक और मोबाइल दरबा बांध के समीप 24 जुलाई को लूट ली गयी थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में छानबीन के क्रम में पाया गया कि जिस युवक ने बाइक लूटी थी. वह बाइक को बेचकर एक महिला के संग फरार हो चुका है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है लोगों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है. मोबाइल और बाइक बरामद करने की दिशा में पुलिस की खोजबीन चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें