
Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार खान मार्केट में बीते 26 अप्रैल एक व्यवसायी के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके दोनों पुत्र सहित सात शातिर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट नीम गली मोहल्ला वार्ड 19 निवासी अली इमाम के मजहर इमाम उर्फ तौशीफ, गुदरी बाजार मिल्लत एकेडमी के पीछे वार्ड 22 निवासी मुजीव की पत्नी नुरजहां खातुन, उसके पुत्र इमरान उर्फ नोनी और दानिश, मारवाड़ी बाजार ठाकुरबाड़ी गली के हाजी अनवर आलम के पुत्र मोहम्मद नैयर रजा उर्फ कैयर, पेठियागाछी मोहल्ला के अमरेन्द्र पोद्धार के पुत्र सौरभ कुमार, पुरानी पोस्ट आफिस रोड वार्ड 17 के इशरारुन हक के पुत्र मो आसिफ के रुप में बताई गयी है. पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी के भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण सहित कई अन्य सामान और 5 लाख नकद बरामद किया. शनिवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया है. बताया कि बीते 26 अप्रैल को शहर के मारवाड़ी बाजार खान मार्केट में एक व्यवसायी के घर ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, नकद सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया. घटना के वक्त पीड़ित व्यवसायी अपने माता पिता और परिवार के साथ के साथ मुंबई में थे. बाद में स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलते के बाद गृहस्वामी अपने घर आए और स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की.
– गिरफ्तार आरोपितों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान व नकद पांच लाख बरामद
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर नगर थाना में एसआइटी गठित की गई. इसके अलावे पुलिस के टेक्निकल सेल को भी इस काम पर लगाया गया. पुलिस अनुसंधान में मानवीय आसूचना और तकनीकि के माध्यम से उक्त आरोपितों का सुराग मिला. बाद में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान व नकद भी बरामद किया. पूछताछ में आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. घटना का मास्टरमाइंड मजहर इमाम उर्फ तौसिफ है. एएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है. वहीं पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, टेक्निकल सेल के पुनि शिवपूजन कुमार, दारोगा प्रवीण कुमार, योगेन्द्र सिंह, निशा भारती, इकरार फारुखी, अवधेश कुमार, सिपाही अमित कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, कुंदन चौधरी, अमरजीत कुमार, प्रशांत कुमार, कमल नयन शामिल थे.गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद चोरी का सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आराेपितों के पास से भारी मात्रा में चोरी के सोने चांदी के आभूषण बरामद किया. इसमें सोने के 4 चूड़ी, 2 ब्रासलेट, एक हार, 29 अंगूठी, 7 इयर रिंग, 2 बाली, 5 कान के टॉप, 3 चकती, 2 पत्तर, 1 मांगटीका, 7 नाक का बेसर, 1 नथिया, 9 चेन, 243 चांदी का सिक्का, 20 बिस्किट, 1 किंग सिक्का, 2 चाबी रिंग, 1 कलम, 2 सुनसुन, 1 चलना, 1 सिंदुर का किया, 8 पत्तर, 4 अंगूठी, 1 कमरघनी, 30 पायल, 2 बिछिया सेट, 8 बिछिया, 1 जोड़ी बेडा, 1 मूर्ति, 2 प्लेट, 7 पायल, 1 सिक्का, 4 अंगूठी का पत्थर, 2 घड़ी, 1 रुद्राक्ष की माला, 1 केदारनाथ का सिक्का और 5 लाख नकद बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है