Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के धर्मपुर गांव में बुधवार को नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें धार्मिक भावनाएं लोगों को उमंग भर रही थी. इसमें 501कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. हजारों श्रद्धालु यज्ञ स्थल से चकला, महमद्दीपुर, भासिंगपुर, घटहा टोल होते हुए गंगा तट तक पहुंचे. जहां धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कलश में जल भरा गया. तदुपरांत सभी यात्री जगह जगह लोगों को धार्मिक संदेश देते हुए व नगर परिक्रमा करते हुए वापस यज्ञ स्थल लौट आये. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य तैंतीस कोटि देवी-देवताओं के आह्वान के बीच कलश प्रतिष्ठापन किया गया. इस दौरान जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से संपूर्ण वातावरण अनुगूंजित होता रहा. आयोजकों ने बताया कि प्रति दिन श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान प्रशांत महाराज के मुखारविंद से करेंगे. शोभा यात्रा के दौरान जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह, मुखिया अनिल पासवान, पूर्व मुखिया संजय राय व ग्रामीणों की सक्रियता देखी गई.
संबंधित खबर
और खबरें