Bihar: सिगरेट-कोल्डड्रिंक मांगा और ठोक दी गोली, कस्टमर बनकर दुकान पर पहुंचे थे अपराधी

Bihar: समस्तीपुर में अपराधियों ने एक दुकानदार के बेटे पर सरेआम गोली चला दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना उस समय हुई जब आरोपियों ने सिगरेट और कोल्डड्रिंक के बहाने दुकानदार से सामान लिया और फिर गोली मारकर फरार हो गए.

By Anshuman Parashar | May 12, 2025 2:03 PM
an image

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के रहिमपुर अदौली में एक सनसनीखेज घटना में अपराधियों ने दुकानदार के बेटे पर गोली चला दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

दुकानदार के बेटे को सरेआम गोली मारी

यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 स्थित अर्जुन राय के किराना दुकान की है. जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे और पहले कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगी. दुकानदार अर्जुन राय ने उन्हें यह सामान दे दिया, जिसके बाद वह युवक वहां से चले गए.

बिट्टू कुमार ने किया हमले का प्रयास, दुकानदार के बेटे को किया जख्मी

कुछ देर बाद एक युवक, बिट्टू कुमार, वापस आया और अर्जुन राय के बेटे जयराम पर गोली चला दी. गोली लगने से जयराम गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.

पुलिस की कार्रवाई: आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: बांका में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, दो लोगों की मौत, दर्जनों घायल

स्थानीय लोगों में आक्रोश सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हुए लोग अब चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version