RJD”s social justice discussion:समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकीज में राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की गई . अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने की. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया. संचालन समाजसेवी जगदीश चौपाल कर रहे थे. स्वागत संबोधन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि यह परिचर्चा सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को राजद की विचारधारा से लैस नहीं करेगी, बल्कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनायेगा. उन्होंने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की. उन्हें संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. अपने संबोधन के क्रम में सांसद अभय कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इतने कम समय में उन्होंने जो ऐतिहासिक कार्य किये. उन्होंने बताया कि राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत हर बहन को 2500 प्रतिमाह दिया जाएगा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 की जाएगी और प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. परिचर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अनिल सहनी ने कहा कि आज बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, लूटपाट, चोरी, छिनतई और बलात्कार जैसे अपराध चरम पर है. सरकारी दफ्तरों में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता. थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय हर जगह संस्थागत भ्रष्टाचार व्याप्त है. स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने घोषणा किया कि अगर पाकिस्तान से युद्ध होता है तो समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद के हजारों कार्यकर्ता बॉर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने जाएंगे. बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, युवा राजद के प्रांतीय नेता अहमद रजा, वरीय जिला उपाध्यक्ष मो. अरमान सदरी, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, सत्यविन्द पासवान, प्रांतीय महासचिव सदानंद झा, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, उपाध्यक्ष जगदीश राय, नगर पार्षद कमलेश राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, कार्यालय सचिव रोशन यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें