samastipur: पूमरे में एआई तकनीक पर आधारित स्मार्ट कोच की पहल शुरू

पूर्व मध्य रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहा है. यात्रियों को भी जल्द ही ट्रेनों में यह व्यवस्था दिख सकती है.

By RANJEET THAKUR | June 1, 2025 10:58 PM
feature

समस्तीपुर . पूर्व मध्य रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहा है. यात्रियों को भी जल्द ही ट्रेनों में यह व्यवस्था दिख सकती है. आरा कोचिंग डिपो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर एक कोच को तैयार किया गया है. इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि भारतीय रेल हमेशा आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए नये जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है. इसी कड़ी में एआई तकनीक पर आधारित सेंसर के माध्यम से स्मार्ट कोच का निर्माण किया गया है. कोच में ऐसे सेंसर लगे हुए हैं जो कोच में कई तरह की सुरक्षा पहलुओं को वेरीफाई करता है. कमी का पता लगाकर उसे अविलंब ठीक करने के लिए लाइव सूचना देता है. इन सेंसर के द्वारा कोच में पानी की कमी का पता लगाया जा सकता है. ट्रेनों में कोच के हॉट एक्सेल की पहचान करके इसका तुरंत निवारण किया जा सकता है. ट्रेन के कोच में बाथरूम के बुरे स्मेल को देखते हुए उसका निदान किया जा सकता है. एसीपी यानी अलार्म चेन पुलिंग के केस में भी सेंसर के द्वारा यह बता दिया जायेगा कि किस कोच में एसीपी की गई है जिससे जांच की व्यवस्था में लगने वाले समय में कमी आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version