Samastipur News:बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : अब तक 16,314 विद्यार्थियों ने अपना भविष्य संवारा

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो आर्थिक तंगी की चिंता किये बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं.

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 6:00 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो आर्थिक तंगी की चिंता किये बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. जिले में अब तक 16,314 विद्यार्थियों ने अपना भविष्य इस योजना के जरिए संवारा है. मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त योजना के क्रियान्वयन में समस्तीपुर राज्य स्तरीय टाॅप टेन की सूची में सम्मिलित हुआ और इससे जुड़ी टीम के नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ लेखा एवं योजना नीतेश कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक संध्या कुमारी व सहायक प्रबंधक कौशिक कुमार सिन्हा को शिक्षा विभाग के अपर सचिव सज्जन आर. ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बताते चलें कि मिले लक्ष्य 3548 के विरुद्ध 4618 विद्यार्थियों को बीएससीसी योजना के तहत लाभान्वित किया गया. डीआरसीसी प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि पैसे की कमी अब उच्च शिक्षा की राह में बाधक नहीं बन रहा है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब आइटीआइ और बीएड के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलता है. इसके अलावा विज्ञान व प्रौद्योगिकी के स्नातक व स्नातकोत्तरस्तरीय कई पाठ्यक्रमों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा गया है. इसमें एम-टेक के सात नये कोर्स जोड़े गये हैं. इसके अलावा बी-टेक में 15 नये कोर्स को शामिल किया गया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो वर्षीय आइटीआइ डिप्लोमा, बी-एड के साथ ही साइंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े कई कोर्सों को शामिल किया गया है. इस सभी कोर्सों के लिए इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिलता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एम-टेक के थर्मल इंजीनियरिंग, मशीन डिजाइन, जिओ टेक्निकल, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एलएसआई, पावर सिस्टम, डूअल स्पेशलाइजेशन, बी-टेक के सीएसई, साइबर सिक्यूरिटी, डेटा साइंस के अलावे फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी, केमिकल इंजीनियरिंग, फाॅरेंसिक साइंस टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल एंड रॉबोटिक्स इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग एंड प्रीजर्वेशन, लेदर टेक्नोलॉजी, इनवायरमेंट सइंस एंड टेक्नोलॉजी सहित अन्य काेर्सों के लिए इस योजना का लाभ मिलता है.

बीएससीसी योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय सहायता योजना है जो बिहार के छात्रों को आसान और सुलभ ऋण प्रदान करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करती है. यह क्रेडिट कार्ड स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ₹4 लाख तक का ऋण प्रदान करता है. यह पहल उन छात्रों की सहायता के लिए बनाई गई है जिन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस योजना में ट्यूशन फीस, आवास और अन्य शैक्षिक व्यय को कवर किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी योग्य छात्र को वित्तीय बाधाओं के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version